17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पाकिस्तानी गोलाबारी में भारत के वीर जवान शहीद, देश ने खोए अपने...

पाकिस्तानी गोलाबारी में भारत के वीर जवान शहीद, देश ने खोए अपने अमर सपूत

133

सीमा पार से की गई पाकिस्तान की कायरतापूर्ण गोलाबारी में भारतीय सेना के कई वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत ने एक बार फिर अपने अमर सपूतों को खोया है, लेकिन देश का सिर गर्व से ऊँचा है।

सेना के अनुसार, इन जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए वीरगति प्राप्त की:

सिपाही सूरज यादव

सुरेंद्र कुमार मोगा

अमित चौधरी

एयरमैन कमल कम्बोज

सचिन यादव

गनर दिनेश शर्मा

सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज

मुरली नाइक

इनमें से कुछ जवान एलओसी पर तैनात थे, जबकि अन्य को विशेष अभियानों के तहत तैनात किया गया था। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई बगैर उकसावे की फायरिंग में ये वीर जवान देश के लिए शहीद हो गए। सेना ने पलटवार करते हुए दुश्मन के कई बंकरों को तबाह कर दिया है।

शहीदों की पार्थिव देह जब उनके पैतृक गाँव पहुंची, तो हर गली ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर शहीद अमर रहें’ के नारों से गूंज उठी। शोक की इस घड़ी में देश एकजुट है, और अपने इन रणबाँकों को सलामी दे रहा है।

राष्ट्र उन्हें कभी नहीं भूलेगा। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।