17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 3 आधुनिक I-STAR स्पाय एयरक्राफ्ट, दुश्मन पर कड़ी...

भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 3 आधुनिक I-STAR स्पाय एयरक्राफ्ट, दुश्मन पर कड़ी नजर रखेगी सेना!

25


भारतीय वायुसेना की ताकत में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। वायुसेना को जल्द ही 3 अत्याधुनिक I-STAR (Intelligence, Surveillance, Target Acquisition and Reconnaissance) स्पाय एयरक्राफ्ट मिलने वाले हैं। इन एयरक्राफ्ट की मदद से भारतीय सेना को दुश्मन के ठिकानों और गतिविधियों की और भी सटीक जानकारी मिल सकेगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ये विमान अत्याधुनिक सेंसर, राडार और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम से लैस होंगे, जो किसी भी हालात में दुश्मन की हरकतों पर नजर बनाए रखने में सक्षम होंगे। इन विमानों के जरिए दुश्मन के मूवमेंट, लॉन्चर लोकेशन, कम्युनिकेशन और कमांड पोस्ट की जानकारी सेना तक रियल टाइम में पहुँचाई जा सकेगी।

सूत्रों के अनुसार, इन विमानों की तैनाती सीमावर्ती इलाकों में की जाएगी ताकि देश की सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सके। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि इन I-STAR विमानों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की निगरानी क्षमता और भी सशक्त हो जाएगी।