कोरोना वायरस ने दुनिया में अजीब बदलाव लाया है। मौजूदा दौर में सोशल डिस्टैंसिंग जहां आदर्श बन गई है, वहीं मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। अब आप घर में रहें या बाहर, किसी की मौत पर दुख जताने जाएं या शादी पर, आपके लिए मास्क पहनना जरूरी है।
हालांकि धीरे-धीरे हालात पटरी पर आने के आसार हैं। सरकार ने कुछ हद तक लॉकडाउन में रियायत देनी शुरू कर दी है। लॉकडाउन की वजह से कुछ लोगों की शादी टल गई थी, वो लोग अब कोरोना काल में अपनी शादी कर रहे हैं और वह भी पूरी तरह सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते हुए।
हाल ही में एक जोड़े ने शादी के सात फैरे लिए, वो भी पूरी तरह सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए। लाल लहंगे में सजी-धजी दुल्हन जब सबके सामने आई तो उसने शादी के खूबसूरस लाल लिबास के साथ लाल रंग का मास्क भी पहन रखा था।