17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news इंटरनेशनल भिखारी है इमरान खान, पाकिस्तान के जमात-ए-इस्लामी के मुखिया ने की...

इंटरनेशनल भिखारी है इमरान खान, पाकिस्तान के जमात-ए-इस्लामी के मुखिया ने की पाकिस्तानी PM की बेइज्जती

17

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की इज्जत उनके अपने मुल्क में ही नहीं है। खबर आई है कि वहाँ जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज-उल-हक ने रविवार (जनवरी 16, 2022) को उन्हें खुलेआम अंतरराष्ट्रीय भिखारी करार  दिया हैं। हक ने दावा किया है कि पाकिस्तान की सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे देश की सभी समस्याओं का हल एक की है कि पीएम इमरान खान की विदाई कर दी जाए।

लाहौर में अपनी बात रखते हुए हक ने देश में फिर से चुनाव कराने की बात की और मुल्क में पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर उन्हें जमकर सुनाया। हक ने कहा, “इमरान खान और पाकिस्तान एक साथ काम नहीं कर सकते।” जियो न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा, “इस मुल्क में राजनीति में प्लस माइनस के लिए जगह नहीं है। सिर्फ इमरान खान की विदाई ही इसका एक मात्र उपाय है।” अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ पाकिस्तान के विवादास्पद सौदे पर उन्होंने इमरान खान के लिए कहा कि वो अब अंतरराष्ट्रीय भिखारी बन गए हैं। उनकी सत्ताधारी सरकार भी मुल्क को संभालने के सक्षम नहीं है।

गौरतलब है कि सिराज-उल-हक की ओर से इमरान खान की बेईज्जती वाला बयान उस समय सामने आया है जब पाकिस्तान की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान को ‘सदी का संकट’ बताया था और कहा था कि इमरान सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। उन्होंने कहा था, “सरकार की IMF के साथ सरकार के समझौते का देश पर विनाशकारी असर होगा।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले इमरान सरकार ने पाकिस्तान के लिए फिर से कर्ज लेने के लिए आईएफ की शर्तों को मानते हुए दो विधेयक पारित कराए थे। पहला विधेयक 360 अरब डॉलर के वित्तीय उपायों से जुड़ा है जिससे कई क्षेत्रों में बिक्री कर बढ़ेंगे। दूसरे बिल में SBP (स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान) को सरकार के नियंत्रण से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही बैंक को मौद्रिक नीति तय करने का अधिकार भी मिल गया है। पाकिस्तान सरकार अब इसमें उन्हें कोई निर्देश नहीं दे पाएगी।