धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को हटायेगी योगी सरकार

1

योगी सरकार ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कदम उठाया है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. चाहे वो कोई भी धार्मिक स्थल सड़क के किनारे से उनको हटाया जाएगा।योगी सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही गई है.तथा सभी मंडालायुक्तों और जिलाधिकारियों को 14 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

CM Yogi conducts bulldozers at 200 shops of Gorakhnath temple for Fourlane  - informalnewz

14 मार्च तक देनी होगी रिर्पोट

इस मामलें पर मंडालायुक्तों और जिलाधिकारियों को 14 मार्च तक रिर्पोट देनी होगी तथा सड़को के किनारे कितना अतिक्रमण हो रहा है और कितनों पर कार्यवाही की जानी है तथा ये बताना होगा कि इस आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं और कितनों पर कार्रवाई की गई है. योगी सरकार अपने इस फैसले पर तेजी के साथ कार्य करना चाहती है।चाहे वो कोई भी धार्मिक स्थल हो अगर सड़क के किनारें होगा तो उसे हटाया जाएगा।