: बॉलीवुड ड्रीमगर्ल एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने 26 मार्च को मथुरा से एक फिर लोकसभा सीट के लिए चुनावी दंगल में अत्तरी फिल्म कलाकार एवं वर्तमान सांसद हेमामलिनी एक अरबपति है।
बीते पांच वर्षां में उनकी कुछ सम्पत्ति की कीमत में 34 करोड़ 46लाख रुपये का इजाफा हुआ है। इस बात का खुलासा बुधवार को दाखिल नामांकन पत्र से हुआ। पर्चा भरने से पहले हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
हेमा मालिनी के नामांकन के मुताबिक बीते पांच सालों में उनकी संपत्ति में 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। उनके पति धर्मेंद्र सिंह देओल की संपत्ति में 12 करोड़ 30 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने बीते पांच सालों में इनकम टैक्स डिपार्टर्मेंट में दाखिल किए गए इनकम रिटर्न के अनुसार 10-10 करोड़ रुपये कमाए हैं। हेमा मालिनी ने 2013-14 में जहां 15 लाख 93 हजार रुपए कमाए वहीं साल 2017-18 में 1 करोड़ 19 लाख रुपये की घोषणा आयकर विभाग के समक्ष की है।
2014-15 में उन्होंने 3 करोड़ 12 लाख रुपये, 2015-16 में 1 करोड़ 9 लाख रुपये और 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए. इस तरह पांच साल के कार्यकाल के दौरान हेमा मालिनी की कुल आय 9 करोड़ 87 लाख 55 हजार रुपये रही और धर्मेंद्र की 9 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये रही।
हेमा मालिनी के पास दो कारें हैं जिनमें से एक मर्सिडीज है जो उन्होंने 2011 में 33 लाख 62 हजार रुपये में खरीदी थी। उसके अलावा एक टोयोटा है, जो 2005 में 4.75 लाख रुपये में खरीदी थी।
चुनाव के लिए नामांकन के साथ दाखिल शपथपत्र के मुताबिक धर्मेंद्र के पास अबतक 1965 में खरीदी कार है। उस वक्त इस कार को 7 हजार रुपये में खरीदा गया था। इसके अलावा रेंज रोवर कार और मारुति 800, मोटर साइकिल पुराने वाहनों में शामिल हैं। धर्मेंद्र की कुल ससंपत्ति वर्तमान में 123 करोड़ 85 लाख 12 हजार 136 रुपये हैं।
निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के अनुसार, हेमा मालिनी 1 अरब 1 करोड़ 95 लाख नकदी, गहने, फिक्स डिपॉजिट, शेयर्स और कोठी-बंगला की मालकिन हैं। हेमामालिनी पर 6 करोड़ 75 लाख और धर्मेंद्र पर 7 करोड़, 37 लाख का कर्ज भी है. इसमें से बड़ा भाग उनके द्वारा जुहू में बंगला बनाने के लिए लिए गए कर्ज का हिस्सा है। इस इंवेस्टमेंट का उन्हें प्रॉफिट भी मिला है। जमीन की कीमत और लागत के बाद अब उनका बंगला 58 करोड़ से बढ़कर करीबन 1 अरब की कीमत का हो गया है।
यदि आप पत्रकारिता जगत से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यू