हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने अपने काफिले के चार वाहनों का ‘वीआईपी’ नंबर वापस करने की घोषणा की

1

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपने काफिले के चार वाहनों के ‘वीआईपी’ पंजीकरण नंबर वापस लेने की घोषणा की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपने काफिले के चार वाहनों के ‘वीआईपी’ पंजीकरण नंबर वापस लेने की घोषणा की ताकि इन्हें आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सके।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान हरियाणा मोटर वाहन नियम-1993 में संशोधन पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आज से वाहनों के सभी ‘वीआईपी’ पंजीकरण नंबर आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे तथा ऐसे नंबर ई-नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे।

बयान में कहा गया है, इस घोषणा के बाद, आम जनता में से जो लोग अपने वाहनों के लिए आकर्षक नंबर खरीदने के इच्छुक हैं, वे वर्तमान में राज्य सरकार के 179 वाहनों को आवंटित वीआईपी नंबर को खरीद सकेंगे। बयान के अनुसार, इस ई-नीलामी के जरिये 18 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है।