17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news गणेश चतुर्थी पर्व की पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और सभी जरूरी जानकारी...

गणेश चतुर्थी पर्व की पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और सभी जरूरी जानकारी यहां

5

गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हरतालिका तीज के बाद ही शुरू हो जाता है ये पर्व देशवाशी पुरे १० दिन तक मानते है और गणेश चतुर्थी 10 सितंबर से शुरू हो रही है और इनका अंतिम दिन 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी को हैGanesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2021 date, Ganesh Chaturthi puja vidhi, Ganesh Chaturthi muhurat,

 

Ganesh Chaturthi 2021 Date:गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हरतालिका तीज के बाद ही शुरू हो जाता है ये पर्व देशवाशी पुरे १० दिन तक मानते है और गणेश चतुर्थी 10 सितंबर से शुरू हो रही है और इनका अंतिम दिन 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी को है इस को हम गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के नाम से भी जानते है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। जानिए यहां से  पूजा  कैसे करे

गणेश चतुर्थी व्रत पूजन विधि:
1.इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
2.इसके बाद तांबे या फिर मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा लें।
3.फिर एक कलश में जल भरें और उसके मुख को नए वस्त्र से बांध दें। फिर इस पर गणेश जी की स्थापना करें।
4.गणेश भगवान को सिंदूर, दूर्वा, घी और 21 मोदक चढ़ाएं और उनकी विधि विधान पूजा करें।
5.गणेश जी की आरती उतारें और प्रसाद सभी में बांट दें।
6.10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार में गणेश जी की मूर्ति को एक, तीन, सात और नौ दिनों के लिए घर पर रख      सकते  हैं।
7.ध्यान रहे कि गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
8.गणेश पूजन में गणेश जी की एक परिक्रमा करने का विधान है।