बॉलीवुड एक्टर विधुत जामवाल को 12 साल पुराने हिंसा के मामले से राहत मिल गई हैं दरहसल जुहू के एक व्यापारी ने उन पर आरोप लगाया था कि जामवाल और उनके एक दोस्त ने मिलकर हमला किया और सर पर बोतल दे मारी थी साल 2007 से विधुत पर ये मामला चल राहा था।
बांद्रा कोर्ट ने तकरीबन 12 साल बाद जामवाल और उनके दोस्त हरीशनाथ गोस्वामी को इस मामले से बरी कर दिया हैं जामवाल ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर पांच सितारा नाम के होटल एक व्यापारी के सर पर बोतल दे मारी थी।
विधुत के लॉयर ने न्यूज एजैंसी एएनआई से कहा यह केस विधुत पर लगे आरोप पर आधारित था कि उन्होने 2007 मैं मुम्बई के एक क्लब मैं पार्टी करने के दौरान किसी के साथ हिंसा की लॉयर अनिकेत ने यह भी कहा की कोर्ट को जामवाल के खिलाफ कोई ठोस सबुत न मिलने पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए विधुत को बरी दिया हैं।
हाल ही में जंगली फिल्म में काम करके जामवाल ने काफी नाम कामाया हैं।
रिपोर्ट- प्रशांत मिस्रा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-