बॉलीवुड में तुषार कपूर का सिक्का भले ही न चला हो। लेकिन जल्द ही वो डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें तुषार का साथ मल्लिका शेरावत देने वाली हैं। जहां एक तरफ तुषार फिल्म गोलमाल अगेन के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आये हैं वहीं मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड और भारत दोनों ही छोड़े काफी लंबा समय हो गया है।
अब तुषार की बहन और टीवी क्वीन एकता कपूर अपनी एक नई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है बू सबकी फटेगी और इस सीरीज से तुषार और मल्लिका अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
एकता ने इस वेब सीरीज का पहला पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस सीरीज का ट्रेलर 17 जून को आएगा। ये कहानी कुछ दोस्तों के ऊपर आधारित होगी, जो घूमने जाते हैं और फिर एक भूतनी उन्हें परेशान करती है।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-