17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood गु्रुग्राम पुलिस का यह अंदाज सबको भाया, ‘शाहिद कपूर’ को पहनाया हेलमेट

गु्रुग्राम पुलिस का यह अंदाज सबको भाया, ‘शाहिद कपूर’ को पहनाया हेलमेट

3

पुलिस भी मीम्स बना सकती है, वह भी कुणाल कामरा के मीम्स से अच्छे। दरअसल, सोशल मीडिया पर पर गुरुग्राम पुलिस का एक कमेंट बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा है- ‘जब खुद बचोगे तभी प्रीती को बचा पाओगे।’ दरअसल, यह कमेंट शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीरसिंह’ से जुड़ा हुआ है। ट्वीट में पुलिस ने शाहिद कपूर को दिखाया है, जो हेलमेट पहने हुए हैं। फोटो के नीचे लिखा है-

वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। पुलिस की कोशिश को जहां लोगों ने जमकर सराहा वहीं काफी मजेदार कमेंट भी किए।ह्यूमर्स ह्यूमन नामक ट्वि टर हैंडल पर लिखा गया कि इन दिनों पुलिस के मीम्स कुणाल कामरा की कॉमेडी से भी अच्छे हैं। सुमित पात्रा ने कहा- किसने कहा हम प्रीती को बचाने जा रहे हैं, साहब हमें तो देश की चिंता खाए जा रही है। आप मजाक के मूड में हो।