17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood उपचुनाव के नतीजे चौकाने वाले होंगे – सुरेश चंद्र तिवारी

उपचुनाव के नतीजे चौकाने वाले होंगे – सुरेश चंद्र तिवारी

2

कैंट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कैंट विधानसभा में उनकी जीत सुनिश्चित है । इसके पीछे सुरेश चंद तिवारी कई वजह बताएं सुरेश तिवारी का कहना है कि वह कैंट विधानसभा में ही पैदा हुए हैं यही पले बढ़े हैं। इससे पहले भी 15 साल तक विधायक रहे हैं  हर धर्म हर जाति के लोग उनसे जुड़े हुए हैं और किसी में कोई भेदभाव नहीं करते हैं और यह बात सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा की जो निकासी की समस्या है।

वह तकरीबन हल हो चुकी है और जो थोड़ी बहुत बची है उनके विधायक बनते ही पूरी हो जाएगी साथ ही साथ उनका कहना था कि सरोजिनी नगर में एक झील है। उस पर काम किया जा रहा है। जल्दी पेयजल की समस्या भी कैंट विधानसभा से खत्म कर दी जाएगी विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के विषय में सवाल पूछे जाने पर सुरेश चंद तिवारी ने कहा कि विपक्षी दलों में से कोई भी दल का प्रत्याशी क्षेत्रीय नहीं है। विपक्षी दलों को बाहर से अपने प्रत्याशी मंगाने पढ़ रहे हैं। जाहिर है सूबे मैं भाजपा की सरकार होने के कारण सुरेश चंद तिवारी के हौसले बुलंद हैं और शायद इसीलिए वह अपनी जीत को लेकर निश्चिंत है।