17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood सैफ का दिमाग पर ज्यादा जोर चलता है-करीना कपूर

सैफ का दिमाग पर ज्यादा जोर चलता है-करीना कपूर

11

 

बेबो यानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से मेंटेन करती हैं। इस बात का क्रेडिट करीना ज्यादा अपने पति एक्टर सैफ अली खान को देती हैं। दोनों की लव-स्टोरी और शादी काफी शानदार रही। शादी के 7 साल बाद भी दोनों का रिलेशन बिल्कुल वैसा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने सैफ के लिए बेहद स्पेशल बात कही है।

करीना ने कहा,

मैं हमेशा बोलती हूं कि 100 सुपरस्टार्स हो सकते हैं लेकिन दूसरा सैफ नहीं हो सकता, क्योंकि वे हमेशा अपने दिमाग क्योंकि उनपर उनके दिमाग का जोर चलता है। वे अलग तरह से सोचते हैं। 25 फिल्मों और फिर कमर्शियल फिल्मों में काम करने के बाद सेक्रेड गेम्स जैसे शो में काम करना, मुझे लगता है कि ये एक बहुत बड़ी बात है। अब वे एक और शो ‘तांडव’ कर रहे हैं’।

‘कालाकांडी हो या लाल कप्तान, उन्होंने कभी भी बॉक्स ऑफिस के बारे में नहीं सोचा। उनकी अगली फिल्म तानाजी एक हार्डकोर कमर्श‍ियल फिल्म है। इसमें उन्होंने बहुत ही शानदार रोल निभाया है’।