अपने फैन के साथ बद्तमीजी नहीं मस्ती कर रहे थे रणबीर कपूर, देखें तस्वीरें

0

मुंबई-सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आपको वो अपने एक फैन के साथ बद्तमीजी करते नजर आ रहे होंगे। वीडियो में रणबीर का एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने आता है और रणबीर उसके फोन को छीनकर फैंक देते हैं।

कुछ सेकेंड की ये वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसके बाद रणबीर के फैन्स उनके विरोध में सोशल मीडिया पर उतर गए और उन्हें बॉयकॉट करने तक की बात कहने लगे, पर आपको बता दें कि जो सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड की ये वीडियो वायरल हो रही है, वो आधी अधूरी है।

दरअसल इस वीडियो के कुछ समय बाद ट्विटर पर एक और वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। जो इसी आधी-अधूरी वीडियो की आगे की वीडियो थी। जिस पहली वीडियो में रणबीर अपने फैन का फोन फैंक रहे थे, वो दूसरी वीडियो में अपने उसी फैन को नया फोन गिफ्ट कर रहे थे।

जी हां, रणबीर कपूर अपने फैन को फोन फैंककर सिर्फ सरप्राइज कर रहे थे, तब उनका फैन उनकी इस हरकत पर चौंक गया, तो उन्हें उसे oppo का एक नया फोन गिफ्ट किया, जिसके बाद उनके इस फैन की खुशी का ठिकाना नहीं था। दरअसल रणबीर कपूर इस वीडियो में oppo फोन को प्रमोट कर रहे थे।

उर्फी ने पोलिथीन से डिजाइन की ड्रेस, तो फैन्स ने लिखा, कूड़े वाला आया…