17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood मर्दानी 2 पर उठे लोगों के सवाल, मेकर्स हुए बेहाल

मर्दानी 2 पर उठे लोगों के सवाल, मेकर्स हुए बेहाल

3

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी की सफलता के बाद मर्दानी 2 में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। जिसे लोगो ने काफी पसंद किया है। लेकिन फिल्म की एक बात नापसंद की जा रही है। र वो है फिल्म में दिखाया जाने वाला शहर। फिल्म की कहानी कोटा बेस्ड क्राइम पर है। जिससे कोटा शहर के लोग इससे काफी नाराज हैं। कोटा में लोगों का कहना है कि फिल्म में स्टोरी के वजह से शहर का नाम बदनाम हो रहा है। अब यश राज फिल्म्स ने अपनी मर्दानी 2 से कोटा शहर का नाम हटाने का फैसला किया है।मेकर्स ने फैसला किया है कि मर्दानी 2 से कोटा का नाम हटा देंगे।

सूत्रों के मुताबिक, मर्दानी 2 के राइटर और डायरेक्टर गोपी पुथरन ने कहा, ‘हमने इस बात की तरफ बिल्कुल भी इशारा नहीं किया है कि ऐसी बातें कोटा में हुई हैं और ना ही हमारा इस शहर के नाम को बदनाम करने का कोई इरादा था। हमारी फिल्म के ट्रेलर से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसके लिए हम शर्मिंदा हैं। हम समझते हैं कि फिल्म के ट्रेलर में कहा गया है कि फिल्म की कहानी असल जिंदगी पर आधारित है और हमारी फिल्म कोटा में बेस्ड है, तो लोगों को गलतफहमी हो सकती है। यश राज फिल्म्स ने इस शब्दों को हटाने का फैसला किया है, जिससे इसे लेकर कोई और गलतफहमी ना हो’।