17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood प्रभास की ‘साहो’ क्या ‘बाहुबली’ से भी अच्छी ? रिलीज से पहले...

प्रभास की ‘साहो’ क्या ‘बाहुबली’ से भी अच्छी ? रिलीज से पहले ही 320 करोड़ कमाए !

2

‘साहो’ फिल्म को लेकर सबके अंदर एक उत्सुकता है। यह उत्सुकता सबकी फिल्म के ट्रेलर से बढ़ी है। ट्रेलर से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 15 दिन ही बचे है ‘साहो’ को रिलीज होने में और इसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के रिलीज से पहले ही, फिल्म ने 320 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म की यह कमाई अनेक भाषाओं में दिए गए थिअट्रिलकल राइट्स की है। फिल्म के सेटेलाइट राइट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म राइट्स इसमें शामिल नहीं है। क्योंकि कहा जा है की इनकी डील अभी पक्की नहीं हुई है।

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बजट का खुलासा हुआ। कहा जा रहा कि फिल्म का बजट 350 करोड़ है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

हाल ही में फिल्म का एक सीन अबु धाबी में शूट किया गया था तो उस वक्त ये खबर आई थीं कि एक सीन करीब 90 करोड़ का था। ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास ने ‘साहो’ की है। लोगों को ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’  की तरह ही इस फिल्म से भी खास उम्मीदें है।

रिपोर्ट- अंजली गोस्वामी