बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। फिल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। खबरें हैं कि आयुष्मान अब एक एडवर्टिजमेंट के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम चार्ज कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान पहले अपने एक एडवर्टिजमेंट के लिए 90 लाख से 1 करोड़ चार्ज करते थे। लेकिन अब आयुष्मान की टीम ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी एडवर्टिजमेंट को 3.5 करोड़ रुपये से कम में नहीं करेंगे। आयुष्मान के एडवर्टिजमेंट की फीस बढ़ाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो फिल्मों में भी अपनी फीस बढ़ा सकते हैं।