17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity Cloth Clips से बनाई उर्फी ने खूबसूरत ड्रेस, फैन्स बोले, फैशन डिजानर्स...

Cloth Clips से बनाई उर्फी ने खूबसूरत ड्रेस, फैन्स बोले, फैशन डिजानर्स की जॉब तो गई

40

उर्फी की चौंका देने वाला fashion sense कपड़ों पर लगाने वाली चिटकनी से बनाई गजब की ड्रेस

मुंबई- फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर अपने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बढ़ोर रही है। इस बार उर्फी ने कपड़ों पर लगाने वाले Clip यानी चिटकनी से अपने कपड़े डिजाइन किए हैं। ये ड्रेस उर्फी पर काफी कयूट लग रही है। उर्फी ने बिना किसी ornament के इस ड्रेस को कैरी किया है। स्कीन कर्लर की clipping वाली इस ड्रेस में उर्फी काफी खूबसूरत लग रही हैं।

उर्फी के फैन्स के दिलों को उनका ये लुक काफी लुभा रही है। साथ ही कुछ यूजर्स उर्फी को उभरती फैशन डिजाइनर बोल रहे हैं। साथ ही एक यूजर ने उर्फी की इस पोस्ट पर लिखा कि ‘अब तो फैशन डिजाइनर भी बोल उठ हैं, हमारी नौकरी खा लोंगी क्या?’

 

वहीं एक फैन ने तो उर्फी को किचन के सामान चकला बेलन से कपड़े बनाने को सजेस्ट किया। वहीं एक यूजर ने उर्फी जावेद से हवा की ड्रेस की मांग कर डाली।

Read: छोटे कामों को जज करने वालों के लिए सीख है नेहा गुप्ता की टी स्टॉल