आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’

3

आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’

आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ -अपनी हर फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले आयुष्मान खुराना एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा दिखाने आ रहे हैं। जुलाई में रीलीज हो रही है उनकी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएगीं वानी कपूर। 

‘चंडीगढ़ करे आशिकी एक रोमैंटिक फिल्म है जिसकी अधिकतर शूटिंग भी चंडीगढ़ में हुई है। संयोग से ये आयुष्मान खुराना का होम टाऊन भी है। आयुष्मान का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में ही हुआ था। आयुष्मान ने अपनी शुरुआती स्टडीज़ चंडीगढ़ से ही की और हायर एजुकेशन में एंट्री के साथ ही थिएटर भी किया। यहीं उनकी मुलाकात हुई ताहिरा कश्यप से जिनसे 2011 में उन्होंने शादी रचाई। आयुष्मान के घर में कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटा एक दिन फिल्मी दुनिया का स्टार बनेगा।
लेकिन आयुष्मान खुराना शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे।

उन्होने कई ऑडिशन्स में भाग लिया, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली।
इसके बाद आयुष्मान ने जर्नेलिज्म का कोर्स किया साथ ही साथ
उन्होंने रेडियो में एप्लाई किया और बिग एफएम के साथ आर जे बन गए।
यहां उनके ‘ बिग चाय, मान ना मान मैं तेरा मेहमान-आयुष्मान’ जैसे शोज़ काफी फेमस हुए और साल 2007 में उन्हें भारत निर्माण अवार्ड से नवाजा गया।

आयुष्मान का छोटे पर्दे पर करियर 

आयुष्मान ने MTV Fully Faltoo Movies, Chak De India और जादू एक बार जैसे शोज़ में काम किया और कलर्स टीवी के रिएलिटी शो India’s Got Talent में भी को एंकर के तौर पर काम किया…सेटमेक्स पर IPL क्रिकेट मैचेज़ के Extra Innings T-20 में भी उन्होंने होस्ट के तौर पर काम किया और करियर में टर्निंग प्वाइंट आया पिता बनने के एक साल बाद, जब उन्हें सोजीत सरकार ने विक्की डोनर फिल्म के लिए साइन किया। 
यहीं से फिल्मी पर्दे पर आयुश्मान खुराना का जलवा बिखरना शुरु हुआ,
उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग और Next Door Neighbor Punjabi boy वाली फीलिंग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया
और आयुश्मान खुराना बन गए सबके चहेते।

2013 में फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सितारों में आयुष्मान खुराना ने एंट्री ली
उसके बाद तो एक के बाद एक लीक से हटकर फिल्मों की झड़ी लगा दी।
उनकी फिल्में चमक दमक से दूर एक आम साधारण से युवक की इनस्पाइरिंग रीयल लाइफ स्टोरीज़ लगती हैं।
यही वजह है कि आयुष्मान खुराना की हर फिल्म दर्शकों को दिलों को छू जाती हैं।
विक्की डोनर, बरेली की बर्फी, गुलाबो सिताबो, बधाई हो, बाला, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल,
शुभमंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्में समाज के आईने की तरह दिखाई पड़ती हैं
और साथ ही इन फिल्मों में कोई ना कोई संदेश भी छिपा हुआ होता है।
अब दर्शकों को इंतज़ार है
उनकी 2021 में आने वाली फिल्में चंडिगढ़ करे आशिकी और अनुभव सिन्हा की अनेक का जिसमें आयुष्मान फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे।