17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood अभिनेत्री जायरा ने हिंदी सिनेमा को कहा अलविदा….

अभिनेत्री जायरा ने हिंदी सिनेमा को कहा अलविदा….

4

: बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा दंगल और सीक्रेट सुपस्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जायरा वसीम ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले को किसी ने सराहा है तो किसी ने आपत्ति दर्ज की है।

जायरा के फैसले से जहां लोग हैरान हैं वहीं नाराज भी हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनको गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कई उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं, इतना ही नहीं जायरा का ये फैसला फैंस के साथ-साथ राजनीतिक दलों के बीच भी चर्चा में है। अब इसपर राजनीतिक बयान भी आने शुरू हो गए हैं।

शिवसेना और भाजपा ने धर्म को आधार बनाकर अभिनय को छोड़ना दबाव में लिया गया फैसला बताया है। वहीं कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने उनके फैसले को निजी चयन बताकर समर्थन किया है। हिंदी सिनेमा में उन्हीं के धर्म की कई अदाकाराएं रही हैं, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाकर सभी को गर्वित किया है।

ऐसे में जायरा का धर्म के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना गलत है प्रियंका ने जायरा के फिल्म छोड़ने के पीछे कश्मीरी अलगाववादियों की धमकी को लेकर शक जताया है। जब से जायरा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है तभी से वो लगातार कश्मीरी हार्ड लाइनर्स के निशाने पर बनी हुई हैं जायरा वसीम कश्मीर की चौथी युवा लड़की हैं जिन्हें कश्मीरी हार्ड लाइनर्स से धमकियां मिलीं हैं।