क्वेंटिन टैरेंटिनो बहुत जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी उम्र 56 साल है और उन्होंने पिछले साल ही शादी की थी। क्वेंटिन ने मशहूर गायिका डेनिएला पिक से नवंबर में शादी करी थी। क्वेंटिन टैरेंटिनो और डेनिएला पिक 2009 में ‘इनग्लोरियस बासटर्डस्’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान मिले थे और तब से ही वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। फिर 2017 में सगाई हुई और 2018 में शादी।
पिक से पहले क्वेंटिन कोर्टनी हॉफमैन जो एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है उन्हें डेट कर रहे थे। क्वेंटिन की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ आज-कल काफी चर्चा में है। यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और फिल्म के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट विशेष भूमिका में हैं। यह फिल्म 1969 में हॉलीवुड की सच्ची घटना पर निर्धारित है। कहा जाता है कि चार्ल्स मेनसन जो एक सीरियल किलर था, उसने एक प्रसिद्ध हस्ती शेरोन टेट और उसके दोस्तों को मार डाला था। शेरोन उस वक्त प्रेग्नेंट थी। यह मर्डर मिस्ट्री वहाँ काफी चर्चित घटना में आती है।
रिपोर्ट – अंजली गोस्वामी