टिकट न मिलने से असंतुष्ट सपा नेता, पार्टी कार्यालय के सामने की ‘आत्महत्या’ कोशिश

0

यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में राजनितिक पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में रविवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के एक नेता ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया।  अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर समावादी पार्टी के एक दावेदार आदित्य ठाकुर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं टिकट न मिलने से नाराज बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया और अभी वह सुरक्षित है. उनका विडिओ सोसल मीडिया पर वायरल हो गया।

आदित्य ठाकुर ने यह कहते हुए आंसू बहाए कि उन्होंने अपनी पूरी युवावस्था समाजवादी पार्टी की सेवा में बिता दी है. मैं पिछले पांच साल से पार्टी को चुनाव के लिए तैयार करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहा हूं. लेकिन उन्होंने मुझे टिकट नहीं दिया. मैं आत्महत्या कर लूंगा. आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं।” लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया. वह अलीगढ़ के छर्रा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे।