मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुब्बारों में गैस भरने के दौरान गैस से भरे सिलेंडर के फटने की खबर सामन आयी हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। ब्लास्ट की खबर लगते ही बीडीएस की टीम और थाना जीवाजीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मौक का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार नए साल के मेले में गुब्बारा विक्रेता के द्वारा गुब्बारे में हवा भरे जाने के दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि कई बच्चे गुब्बारे खरीदने के लिए उसके आस पास ही खड़े थे जिसके कारण जब यह धमाका हुआ तो बच्चों को काफी चोटें आईं। घायल बच्चों में से आठ साल के एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इंदौर रेफर किया गया है।
आपको बता दे हर रविवार सुबह खाक चौक में सैर सपाटा मेला लगता है। जहां बड़ी संख्या में बच्चो के साथ लोग पहुंचते हैं लेकिन नव वर्ष के दूसरे ही दिन रविवार को लगने वाले मेले में खाक चौक चौराहे पर आज सुबह गुब्बारे भरने वाले सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना भयानक था कि आसपास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। पास ही खड़ी कार को भी नुकसान पंहुचा है। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सिलेंडर में हाइड्रोजन गैस के गलत मिश्रण के कारण हुई। क्षतिग्रस्त सिलेंडर के हिस्सों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।