PM मोदी पहुंचे मेरठ, सीएम योगी के साथ बाबा औघर्णनाथ मंदिर में किए दर्शन, शहीदों को किया नमन

1

उत्तर प्रदेश-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देने आज मेरठ पहुंचे। यहां शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में बाबा औघर्णनाथ मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौज़ूद रहें इसके बाद वह सलावा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से गुजरने के दौरान यहां एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने पीएम का हाथ हिलाकर स्वागत किया और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए गए वहीं सलावा में कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देंगे। और खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद करीब 15 मिनट के बाद ही पीएम का काफिला शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गया। शहीद स्मारक पहुंचने पर पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण कर शहीद स्मारक परिसर में भ्रमण किया। पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।