CoronaVirus Effect: कोरोना के बीच मलेरिया और पोलियो भी फिर कर सकते हैं हमला

0

कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना वायरस का खात्मा होने में अभी समय लगेगा और इससे सामान्य स्वास्थ्य सेवा भी बाधित हो रही है। WHO के मुताबिक कोरोना वायरस से मुकाबले के साथ ही देश मलेरिया और पोलियो जैसी घातक बीमारियों के उन्मूलन के लिए बनाई गई रूपरेखा का पालन करें।

दोनों बीमारियों के खिलाफ वर्षों से छिड़े लगातार अभियान के चलते ही काफी हद तक काबू किया जा सका है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपनी रिपोर्ट में WHO ने कहा महामारी ने जन स्वास्थ्य सेवाओं के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। लेकिन हमें अन्य गंभीर किस्म की बीमारियों- मलेरिया और पोलियो की तरफ भी ध्यान बनाने रखना है।

इस समय यूरोप में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13.41 लाख पहुंच चुकी है तो अमेरिका में 10 लाख का आंकड़ा पार हो गया है। बता दें कि रविवार को पोप फ्रांसिस ने भी मलेरिया के मरीजों पर भी ध्यान देने की अपील विश्व समुदाय से की थी। अफ्रीका महाद्वीप के कई देश मलेरिया से बुरी तरह प्रभावित हैं। माना जाता है कि मलेरिया से करीब 10 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं।