17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Goa गोवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 11 में से...

गोवा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक आज बीजेपी में हो सकते शामिल

5

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। गोवा कांग्रेस में एकबार फिर फूट के आसार नजर आ रहे हैं। भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े ने भी इसकी पुष्टि की है। गोवा के 8 कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और ये कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि गोवा कांग्रेस में टूट की ये खबर उस वक्त आ रही है जब राहुल गांधी इस समय अपने नेतृत्व में कांग्रेस के नेता देशभर में 150 दिन की 3570 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी।

गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के 8 विधायक जल्द बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। इनमें दिगंबर कामत जैसा बड़ा चेहरा भी शामिल हो सकता है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिकेरा और रुडोल्फ फर्नांडीस बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।