देशमुख के मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी हुई सख्त खिलाफ, जाने पूरी खबर

1

एजेंसी:-ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में कहा है कि अनिल देशमुख के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सचिन वझे बड़ा लिंक साबित हो सकते हैं। वह साजिश करने वालों में भी शामिल था। ईडी ने कोर्ट में वझे की जमानत का काफी ज्यादा विरोध भी किया है।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ में भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में ये कहा है कि पूरी साजिश का पता लगाने के बाद हमे सचिन वझे ही मुख्य आरोपी लगे है। ईडी ने मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वझे की जमानत याचिका का काफी ज्यादा विरोध भी किया है।

वझे ने पीएमएलए कोर्ट में जमानत को लेकर एक याचिका को दाखिल किया था । ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान के लिए जाने के बाद और उनके खिलाफ में जांच को आगे बढ़ाने का निर्देश के बाद में सचिन वझे ने ऐडवोकेट सजल यादव और हर्ष गनगुरडे के माध्यम से जमानत की दरख्वास्त को किया था।