सीएम मनोहर लाल ने कोविड वैक्सिनेशन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन्फोसिस द्वारा अपने उद्योग सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल को भेंट की गई कोविड वैक्सिनेशन मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

कोविड वैक्सिनेशन मोबाइल वैन पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स जैसे दूरदराज के क्षेत्र में वैक्सिनेशन के लिए उपयोग में लाई जाएगी। इसके अलावा, शहर की स्लम बस्तियों में वैक्सिनेशन के विशेष अभियान के तहत इस वैन का उपयोग किया जाएगा। पंचकूला जिला प्रदेश का ऐसा तीसरा जिला है, जहां पर लगभग शतप्रतिशत आबादी को वैक्सिनेशन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिन लोगों ने मार्च व अप्रैल, 2021 में दूसरी डोज ली थी वे बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी प्रयासों के साथ-साथ औद्योगिक घरानों द्वारा उद्योग सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया सहयोग सराहनीय रहा है। इन्फोसिस जैसी आईटी कम्पनियों का देश व दुनिया में नाम है। कोरोना के इस समय में भी इन्फोसिस अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है। ReadAlsohttps://indiagramnews.com/news/bjp-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%aa/

इन्फोसिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोविड महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबन्धों में इन्फोसिस के सहयोग की सराहना की है। इस अवसर पर पंचकूला की सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमारी, डॉ. सुमित गोयल के अलावा इन्फोसिस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।