मुख्यमंत्री धामी कल करेंगे नैनीताल का दौरा,इन मुद्दों पर होगी बैठक

19

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल नैनीताल भ्रमण करेंगे इस दौरान वह कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उनका फोकस मानसखंड योजना समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क आदि पर रहेगा। साथ ही वह अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारियों ने तैयारी तेज़ कर दी है। साथ ही योजनाओं को लेकर भी हलचल मची हुई है। दरअसल, 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिथौरागढ़ में जनसभा के साथ ही आदि कैलाश व जागेश्वर की यात्रा की थी। इसके बाद इन क्षेत्रों में पर्यटन तेजी से बढ़ना शुरू हो गया। प्रशासनिक स्तर पर सुविधाएं जुटाने की जरूरत है, मुख्यमंत्री का फोकस भी पर्यटन का विकास करना है।

इन विषयों पर होगी चर्चा

समीक्षा बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली जा सकती है। साथ ही विचार-विमर्श कर भविष्य में और बेहतर सुविधाएं जुटाने पर जोर दिया जा सकता है। वहीं सड़कों को गड्डा मुक्त करने, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा आदि जनहित से सीधे जुड़े विषयों पर भी सीएम अधिकारियों के साथ खास बैठक करेंगे।