संत कालीचरण महाराज पर केस दर्ज, महात्मा गांधी के खिलाफ ‘महात्मा गांधी को लेकर दिया था शर्मनाक बयान

0

रायपुर:रायपुर में 26 दिसंबर को संगठन द्वारा “धर्म सभा” का आयोजन किया गया था.धर्म संसद को संबोधित करते हुए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले संत कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टिप्पणी पर कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति दर्ज की और संत कालीचरण महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाना और सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई.शिकायत पर पुलिस ने शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ टिकरापारा थाना में आईपीसी की धारा 294 और 505 (2) के तहत केस दर्ज किया है.

राष्ट्रपिता पर शर्मनाक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करते हुए उन्हें नमस्कार किया। कालीचरण ने कहा था,’मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं.’ और नाथूराम गोडसे को बापू की हत्या के लिए सही ठहराया। कालीचरण महाराज ने कहा कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार का मुखिया चुनना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस बयान का विरोध करते हुए मंच छोड़ दिया।