असम में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी बस, सात लोगों की मौत

1

असम में आज (शनिवार को) शाम साढ़े चार बजे एक भयानक बस हादसा हुआ। इस दर्दनाक बस हादसे में करीब सात लोगों की जान चली गई, वहीं करीब 20 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार हादसे में अभी मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अस्पताल में भर्ती कई लोग इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं और अभी इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि यह बस गुवाहाटी से मुकलमुआ की ओर जा रही थी और रास्ते में यह हादसा हुआ।

सूत्रों की मानें तो ड्राइवर बस से अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पास के एक तालाब में घुस गई। पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतकों और घायलों के परिजनों का पता लगा रही है।