बुधवार श्री गणेश व्रत Special: गृह शांति, व्यापार वृद्धि के लिए कीजिए ये व्रत

8

घर में सुख-शांति से लेकर व्यापार में वृद्धि तक हर काम सिद्ध करता है ये व्रत

बुधवार मां लक्ष्मी और गणेश जी का दिन होता है। इस दिन का व्रत घर में सुख-शांति, व्यापार वृद्धि और बुद्धि बढ़ाने यानी आप हर कठिन निर्णय लेने में सक्ष्म हो, इसलिए रखा जाता है। हरा रंग बुधवार को शुभ माना जाता है। बुधवार का व्रत करने से मां लक्ष्मी आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं और आपके जीवन के सभी दुख हर लेती हैं।

कैसे शुरुआत करें बुधवार के व्रत

पौराणिक मान्यता के अनुसार बुधवार के व्रत का शुभांरभ विशाखा नक्षत्रयुक्त बुधवार से किया जाता है। विशाखा नक्षत्रयुक्त बुधवार के बाद इस व्रत को लगातार सात बुधवार को रखा जाता है।

कैसे रखें ये व्रत

बुधवार के व्रत की शुरुआत गणेश जी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करके कीजिए। स्नान कर मां लक्ष्मी की पूजा कीजिए और व्रत की शुरुआत कीजिए। इस व्रत में आप फल, चाय, जूस इत्यादि ले सकते हैं, पर नमन का सेवन भूल से भी ना करें। इसके अलावा अगर आप इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें तो और भी शुभ होगा। इस दिन ज्यादातर हरे रंग का ही प्रयोग करना चाहिए।

दान में दें ये चीजें

इस दिन आप दान में किसी जरुतमंद को हरी साड़ी दान कर सकती हैं। गाय के लिए दान करना इस दिन शुभ माना जाता है, हो सके तो इस दिन किसी गाय को हरी घास जरुर खिलाएं।

व्रत को प्रसाद के साथ खोलें

इस व्रत में आप दिन में एक बार खाना खा सकते हैं। शाम को गणेश जी की आरती करकर प्रसाद से व्रत तोड़े और उसके बाद खाना खा लें।

पूजा के लिए विशेष मंत्र 

बुध त्वं बुद्धिजनको बोधदः सर्वदा नृणाम्‌। तत्वावबोधं कुरुषे सोमपुत्र नमो नमः॥

आरती श्री गणेश जी की

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ॥ जय…
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी ॥ जय…
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥ जय…
हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा ॥ जय…
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥ जय…

Also Read: https://indiagramnews.com/featured/women-situation-in-afganistan/