बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

0

यूपी चुनाव से ठीक एक महीने पहले बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मायावती पांच राज्यों में चुनावी अभियान की अगुवाई करेंगी. वो जमीन पर रहकर काम कर रही है.हम इलेक्शन को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं. वो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही हैं. लेकिन वो मैदान में नहीं उतरेंगी।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार यानि आज ये बड़ी घोषणा कर दी है. मायावती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्राने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव नहीं लड़ेंगी।