17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बीजेपी नेता उमा भारती ने शराब दुकानों में घुसकर की तोड़फोड़

बीजेपी नेता उमा भारती ने शराब दुकानों में घुसकर की तोड़फोड़

3

मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता उमा भारती ने शराबबंदी अभियान का मोर्चा संभाल रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भोपाल में शराब दुकानों पर कार्रवाई की है। अपने समर्थकों के साथ उमा भारती ने शराब की दुकानों पर तोड़फोड़ की है। उन्होंने दुकान में घुसकर पत्थर फेंककर शराब की बोतलें फोड़ी है। भोपाल के बीएचईएल इलाके में आजाद नगर में बीजेपी नेता के साथ उनके समर्थक भी नारेबाजी करते देखे गए।

https://twitter.com/umasribharti/status/1502991003846057985?s=20&t=q6OAtpw3ektTBjzgu3OrlQ

इसके अलावा उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि इस इलाके में मज़दूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं. जब लड़कियां और महिलायें छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिये हुए लोग उनके तरफ मुंह करके लघुशंका (पेशाब) करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं।

प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए उमा भारती ने लिखा कि प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया। आज मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं।