आंनद शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार सीबीआई का गलत उपयोग कर रही है

0

 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज करते हुए उनके  निवास पर छापेमारी की है। सीबीआई की छापेमारी की की निंदा करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही नरेंद्र मोदी सरकार ने बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और भाजपा की दुर्भावना और पबदले की  भावना एक बार फिर जाहिर हुई है। सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए कर रही है।

आंनद शर्मा ने हुड्डा के यहां छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि यह बदले की भावना से किया गया है। सरकार की नीयत और नीति दोनों ही खराब है। चुनाव के पास आते ही सरकार की इस तरह की कोशिश बढ़ती जा रहीं हैं। “प्रधानमंत्री और यही संदेश देना चाहते हैं कि विपक्ष डर कर बैठ जाए।

उन्होंने कहा की, “जींद में प्रचार कार्य आखिरी चरम में है।और आज ही हुड्डा जी वहां रैली करने वाले थे। इसी वजह से आज ही छापेमारी की गई?” सरकार सरकारी एजेंसियों को कानून के दायरे में काम करना चाहिए। चुनाव नजदीक हैं और सरकार बदलने वाली है।