अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। अब अक्षय यशराज फिल्मस के साथ सबसे बड़ी पिरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज चौहान में काम कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ही पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। लेकिन अक्षय की इस फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । इस फिल्म को लेकर अक्षय को धमकियां मिल रही हैं।
दरअसल मशहूर पूर्व डाकू मलखान सिंह ने अक्षय को तथ्यों से छेड़छाड़ ना करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि अगर ऐसा किया गया तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मंगलवार को वृन्दावन में मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे मल्खान सिंह ने पत्रकारों से बात की ।
यहां उन्होंने कहा, ‘पृथ्वीराज चौहान के दरबार के मुख्य लोगों में से एक खेत सिंह को फिल्म में दिखाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा । अक्षय को फिल्म बनाने से पहले मुझसे मिलना चाहिए और ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में जानना चाहिए।’ साथ ही मलखान ने ये भी साफ किया कि वे कभी भी डाकू नहीं थे बल्कि बागी थे जिसे न्याय नहीं मिला।