: हाल ही में खबर आई है कि मिंस इड़िया रह चुकी ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब-जामुन में काम करने के लिए संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से इनंकार कर दिया है ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐश ने अपनी निजी जिन्दंगी के कारण फिल्मों के आॅफर को इनकार किया हो।
दरअसल अभिषेक बच्चन 2 साल बाद अपनी नई फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं और ऐश अपने और पति अभिषेक के इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले उन्हें साल 2016 में फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में देखा गया था वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के पास भी फिल्मों के कई ऑफर आए है ।
फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश से अभिषेक के करियर से जुड़ा सवाल पूछा गया जिसमें अभिषेक को 2 साल काम ना मिलने पर ऐश ने कहा कि, ‘अभिषेक का काम से ब्रेक लेना एक अच्छा कदम था।’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘गुलाब जामुन’ के लिए हां क्यों कहा । तब ऐश ने जवाब दिया, ‘मैंने इस फिल्म के लिए पिछले साल की शुरुआत में ही हां कर दी थी।’
ऐश ने कहा कि ‘उस समय अभिषेक अपने काम से ब्रेक पर थे और उनका यह फैसला अच्छा था, क्योंकि मुझे लगता है कि हर क्षेत्र के काम में ब्रेक जरूर होना चाहिए। वह सिर्फ कुछ समय खाली बैठकर यह सोचना चाहते थे कि उन्हें आगे क्या करना है, अब अभिषेक ने अनुराग के निर्देशन में बन रही ‘गुलाब जामुन’ के साथ वापसी करने का फेसला लिया है। हम जल्द ही इसे करने की योजना बना रहे हैं।’
आपको बता दे कि ‘ ऐश के पास ‘वो कौन थी’ और ‘दिन और रात’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी हैं ।
अगर आप में हैं पत्रकारिता में अपनी जगह बनाने का हुनर तो आइये हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट में
यह भी देखें-
c