17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime देहरादून और हरिद्वार में छिपे बैठे थे 6 बांग्लादेशी नागरिक, फर्जी दस्तावेज...

देहरादून और हरिद्वार में छिपे बैठे थे 6 बांग्लादेशी नागरिक, फर्जी दस्तावेज और संदिग्ध कनेक्शन की जांच जारी

35

राजधानी देहरादून और धर्मनगरी हरिद्वार से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। इनके साथ एक भारतीय महिला पूजा रानी उर्फ रोसना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इनकी मदद कर रही थी। इन सभी पर अवैध रूप से भारत में रहने और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप है।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में संदिग्ध विदेशी नागरिकों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर एसओजी, एलआईयू और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लेन नंबर 11, पोस्ट ऑफिस रोड से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। इनके नाम हैं- निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय (महिला), कृष्णा उर्फ संतोष और मुनीर चंद्र राय।
इनके साथ भारतीय महिला पूजा रानी भी रह रही थी। जब इनसे वैध दस्तावेज मांगे गए, तो कोई पहचान-पत्र या नागरिकता प्रमाण नहीं मिला। जांच में मुनीर राय के पास से पश्चिम बंगाल और पटना के फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए, जबकि निर्मल राय और कृष्णा से बांग्लादेशी पहचान पत्र मिले। इनके साथ रह रहे चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने संरक्षण में लिया है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए मुनीर चंद्र राय ने बताया कि वह 14 साल पहले पश्चिम बंगाल के राधिकापुर बॉर्डर से भारत आया था और कई वर्षों तक नोएडा, झज्जर, फरीदाबाद और देहरादून में मजदूरी करता रहा। वर्ष 2023 में वह एक ठेकेदार अलाउद्दीन उर्फ मोहम्मद आलम की मदद से दोबारा भारत आया और हर्रावाला स्थित कैंसर अस्पताल के निर्माण में कार्य किया।

वहीं, भारतीय महिला पूजा रानी उर्फ रोसना, जो पहले से शादीशुदा है और मुस्लिम है, ने मुनीर से फरीदाबाद में विवाह कर लिया था। उसके दो बेटे हैं, जिनमें से एक देहरादून में और दूसरा राजस्थान में रह रहा है।

मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी, और स्थानीय पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके किसी सुरक्षा या आतंकी नेटवर्क से संबंध हैं। जिन दो लोगों ने इन्हें भारत में प्रवेश और रहने में मदद की थी, उनकी तलाश भी जारी है।

इस मामले में राष्ट्र की सुरक्षा, अवैध घुसपैठ और पहचान धोखाधड़ी से जुड़े कई पहलुओं की जांच चल रही है। देर रात तक पूछताछ और तलाशी अभियान जारी रहा।