200 दुल्हनें, 3000 दूल्हे! सामूहिक विवाह में रोका गया रजिस्ट्रेशन!

1

केरल के कन्नूर जिले की पय्यवूर ग्राम पंचायत ने शादी को लेकर एक अनूठी पहल की। यहां सामूहिक विवाह का प्लान बनाया गया, जिसके लिए पंचायत ने सभी जातियों और धर्मों के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया। इस पहल का नाम ‘पय्यवूर मंगलम’ रखा गया।

जब आवेदन चेक किए गए तो आंकड़े चौंकाने वाले थे। शादी के लिए 3000 पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि महिलाओं की संख्या सिर्फ 200 थी। पुरुषों के इतने अधिक आवेदन आने के बाद पंचायत ने फिलहाल पुरुषों का रजिस्ट्रेशन रोक दिया और केवल महिलाओं के लिए आवेदन लेने का फैसला किया।