आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शुक्रवार को मची भगदड़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यह हादसा एकादशी के मौके पर उस समय हुआ, जब मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर की पहली मंजिल पर चढ़ रहे थे, तभी रेलिंग टूट गई। अचानक हुए हादसे में कई लोग नीचे गिर पड़े और भगदड़ मच गई। कुछ लोग गिरने के बाद एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए, जिससे हालात और बिगड़ गए।
घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं और बच्चे जमीन पर बेसुध पड़े हैं, जबकि कुछ श्रद्धालु बेहोश लोगों को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं। आसपास पूजा का सामान और चप्पलें बिखरी पड़ी दिख रही हैं।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखद है और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।
राज्य की मंत्री अनीता ने बताया कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर एक निजी मंदिर है और धर्मस्व विभाग के अधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि हर शनिवार को यहां 1,500 से 2,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पूरे इलाके में शोक का माहौल है।













