17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सेख आज़ाद को आतंकवादी किया गया घोषित, कई ...

लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सेख आज़ाद को आतंकवादी किया गया घोषित, कई बड़े मामलों में शामिल होने की मिली खबर

2

एजेंसी:-लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों में से एक शेख सजाद को केंद्र सरकार ने यूएपीए 1967 के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने भी इस बात की जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने लश्कर कमांडर पर शिकंजा कसने की तैयारी को भी पूरी तरह से कर ली है।

मंत्रालय के मुताबिक हम बात करे तो वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह करके आतंक के रास्ते पर भी लाने के काम को करता था। इसके अलावा भी वो हथियार और गोलाबारूद की बरामदगी मामले में भी वह पूरा ही फरार था।

श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव मे रहने वाले एक जाने माने पत्रकार की हत्या कर दी गयी इस मामले में भी सज्जाद को ही आरोपी ठहराया गया है। इससे पहले मंत्रालय ने यूएपीए 1967 के तहत मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी से एक अच्छा सा करार जवाब भी दिया था। वह अलउमर मुजाहिदीन का चीफ कमांडर भी था। वह इंडियन एयरलाइन्स के एक हाइजैकिंग मामले में भी शामिल रहा था।