यूपी के लिए योगी का ‘मेगा बजट’

0

यूपी सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है जिसमें गांव गरीब किसानो युवाओं और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के बजट 2022-23 में प्रावधान किया गया है । योगी आदित्यनाथ के मुताबिक 54 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । बजट में किसानो से लेकर युवाओं कन्याओं और शहरी विकास के लिए लंबा चौडा प्रावधान रखा गया है । गांवों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट से लेकर लघु स्टेडियम तो स्कूल कॉलेजों को स्मार्ट क्लास में बदलने के साथ ही प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार को शामिल किया गया है । वाराणसी में रोपवे और मेट्रो तो गोरखपुर और प्रयागराज झांसी में मेट्रो का तोहफा भी बजट में शामिल है ।

1–उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों को साल में दो सीलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया गया है ।

2–किसानों के लिए भामाशाह फंड की स्थापना की गई है ।

3–उत्तर प्रदेश में भाव स्थिरता कोष की स्थापना की गई है जिससे आलु, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों के दाम भी एमएसपी के दायरे में आ जाएंगे ।

4–प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कमिश्नरी स्तर पर लैब की स्थापना का प्रावधान के साथ संपुर्ण बुंदेलखण्ड को प्राकृतिक कृषि उत्थान कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा ।

5–किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त पानी मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 15000 सोलर पंपसेट पैनल किसानों को वितरित किए जाएंगे।

6– 1000 करोड़ की लागत से लघु सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा ।

7–मछुआरों को 40 फीसदी सब्सीडी पर नाव खरीदने की सुविधा का प्रावधान बजट में किया गया है ।

8– गरीबों के लिए राज्य में गरीब कल्याण कार्ड योजना को राज्य में शुरु किया जाएगा।

9–संपुर्ण परिवार पहचान योजना शुरु की जाएगी जिससे यह पता लग सकेगा की कितने परिवार ऐसे हैं जो केन्द्र और राज्य की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं ।

10–प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण होगा जिससे हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जा सके ।

11–MBBS और PG की सीटें पिछले 5 वर्षों में दोगुनी हुई हैं उसे और दोगुना किए जाने के लिए बजट में प्रावधान

12– अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बजट का प्रावधान

13- प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, औरैया, पीलीभीत,कानपुर देहात, कौशांबी और अमेठी में कराया जाएगा ।

14-राज्य में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा जो बुजुर्ग पुरोहितों के कल्याण और उनके कार्य को प्रोत्साहित करेगा

15- युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद सशक्ति योजना  स्नातक और परास्नातक युवाओं को स्मार्ट टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

16–गरीब कन्या सामुहिक कार्यक्रम के लिए 600 करोड़ रुपये की धनराशी का प्रावधान हर गरीब कन्या  की शादी के लिए 51,000 रुपये दिए जाएंगे।

17–निराश्रित महिला को 1000 रुपये पेंशन

18- प्रतियोगी छात्रों को मुफ्त कोचिंग के लिए मुख्यमंत्री अभ्योदय कोचिंग योजना का प्रवधान

19–वृद्धा पेंशन की राशी को 3600 करोड़ से बढ़ा कर 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा किया गया अब राज्य के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति माह की बजाए 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी ।

20–6 बंद पड़ी चीनी मीलों को दोबारा शुरु किया जाएगा जिनमें सांथा चीनी मील,ननौता, छाता, मोहद्दीपुर मेरठ

21–2025 प्रयागराज महाकुंभ को ऐतिहासिक और वैश्विक इवेंट बनाने के लिए बजट में प्रावधान

22– लोकभाषा की कलाओं के लिए एकेडमी की स्थापना की जाएगी संत कबीरदास भोजपुरी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, संत सुरदास ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना की जाएगी।

23– वाराणसी में रोप-वे और मेट्रो के साथ  प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी में मेट्रो की स्थापना के लिए बजट

24–बाबुजी कल्याण ग्राम पंचायत योजना के तहत गांव की सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

25– प्रयागराज, महोबा, प्रतापगढ और अलीगढ में औद्यौगिक क्षेत्रों का विकास प्रयागराज मे ऊनी धागा उत्पादन केन्द्र अयोध्या में सेपेट भवन निर्माण

26– महाविद्यालयों स्कूलों को स्मार्ट क्लास में बदला जाएगा ।

27–असेवित क्षेत्रों में राज्य विश्वविद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा ।

28–युवा कल्याण विभाग गांवों में स्टेडियम और लघु स्टेडियमों का निर्माण व रखरखाव करेगा ।

29– मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को आगे बढ़ाया जाएगा पिछले बजट से 12 लाख बेटियों ने इसका लाभ लिया।

30—खेलों इंडिया खेलों के तहत प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं के प्रोत्साहन के लिए एकलव्य कॉरपस फंड की स्थापना की जा रही है ।

31—वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट के लिए बजट में प्रावधान

32–मुख्यमंत्री स्टार्ट अप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 112 करोड़ का प्रावधान

33–कोविड काल में अनाथ हुए बच्चो के लिए अटल आवासिय विद्यालयों का संचालन इस साल शुरु किया जाएगा

34—बुंदेलखण्ड में जनरल बिपिन रावत डिफेंस एण्ड इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बनाया जाएगा ।

35– राज्य के एक्सप्रेस वे के किनारे 18 इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी ।

36- पीने के साफ पानी के लिए हर घर नल के लिए अमृत योजना को राज्य भर में लागू किया जाएगा।

37—विरांगना झलकारीबाई महिला पुलिस बटालियन ,गोरखपुर अवंतिबाई महिला पुलिस बटालियन बंदायु, विरांगना उदादेवी पुलिस बटालियन लखनऊ का प्रावधान

38- राज्य में एंटी करप्शन यूनिटों की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान

39— प्रयागराज नेशनल लॉ कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान