पंजाब के अदालत ने दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ किया गिरफ्तारी का वारंट जारी..

1

एजेंसी:-पंजाब के मोहाली की अदालत ने दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ में गिरफ्तारी वारंट को जारी किया है। अदालत ने अगली सुनवाई पर बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है।

पंजाब के मोहाली की अदालत ने दिल्ली के भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ में गिरफ्तारी का वारंट को जारी किया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रवितेश इंद्रजीत सिंह की अदालत ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी को भी अगली सुनवाई पर बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को भी कहा है।

पंजाब पुलिस ने ये बताया है कि 1 मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ में हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी को देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान पोस्ट को करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। बग्गा के खिलाफ दर्ज हुई है आईपीसी की धाराओं- 153A, 505, 505(2), 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए भी 23 मई 2022 की तारीख को तय की है।