कोई फिल्म न रिलीज़ होने का रॉ को मिला फायदा…

1

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW)’ को बॉक्स ऑफिस पर रीलीज़ के बाद क्रिटिक्स और दर्शकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हैं। लेकिन रॉ के कलेक्शन में बढोतरी जरूर हो रही हैं। ओपनिंग वीकेंड में रॉ ने भारतीय बाजार में 22.70 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ के साथ ओपनिंग किया था। वहीं शनिवार को रॉ ने 7.70 करोड़ और रविवार को 9 करोड़ कि कमाई कि। इसका सबसे बड़ा कारण रॉ के साथ कोई बड़ी फिल्म का रिलीज ना होना हैं। सिंगल रिलीज की वजह से जॉन की फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं।

बता दें कि रॉ एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसमें जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभा रहे हैं। इसका निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। आलिया भट्ट स्टारर राजी की सफलता के बाद लोगों को रॉ से काफी उम्मीदें थीं।परमाणु और सत्यमेव जयते की कामयाबी के बाद उम्मीद थी कि जॉन अब्राह रॉ से बॉक्स ऑफिस पहर एक बार फिर धमाल मचाऐंगें।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-