एजेंसी:-वीडियो में दिखाया गया है कि वह शार्क मछली इस हेलिकॉप्टर को निगल जाती है और समुद्र में ले डूबती है। लेकिन इस वीडियो के ऊपर में जो टेक्स्ट लिखा गया है उसमें गलत जानकारी लिखी नजर आई।
https://www.instagram.com/tv/CdaM226uIo1/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो को शेयर किया है जिसे लेकर वे बहुत ट्रोल हो रही हैं। वे ट्रोल इसलिए हुई हैं क्योंकि इसमें जो तथ्य लिखा गया है वह सच बिल्कुल भी नहीं है। वीडियो में एक शार्क मछली और एक हेलिकॉप्टर दिख रहा है। जैसे ही वीडियो उन्होंने शेयर किया तो लोग सोशल मीडिया पर भड़क ही गए।
दरअसल, किरण बेदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो को पोस्ट किया था जिसमें की एक शार्क एक उड़ते हुए हेलिकॉप्टर पर हमला कर देती है। इतना ही नहीं वीडियो में ये दिखाया गया है कि वह शार्क मछली इस हेलिकॉप्टर को निगल जाती है और समुद्र में ले डूबती है। लेकिन इस वीडियो के ऊपर जो टेक्स्ट लिखा गया है उसमें गलत जानकारी लिखी नजर आई है।