पंजाब पुलिस के मुख्यालय में हुए हमले में इस्तेमाल हुआ था आरपीजी22 लॉन्चर, हथियारों को किया गया जब्त

0

एजेंसी:-पंजाब पुलिस के इस मुख्यालय की तस्वीरों से पता चलता है कि हमले के लिए आरपीजी22 लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया होगा। इस हथियार का इस्तेमाल भारतीय सेना भी नहीं करती है।

पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया विभाग के मुख्यालय में हुए हमले के तार से अब अफगानिस्तान से भी जुड़ रहे हैं। दरअसल जिस हथियार का इस्तेमाल हमले में किया गया था वह हथियार भी पाकिस्तान के मालखाने में भी नहीं है। हालांकि RPGL का इस्तेमाल में अफगानिस्तान में तालिबानी लड़के करते रहे हैं। सूत्रों का ये कहना है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने तालिबान बलों से लड़ रहे पंजशीर और उत्तरी गठबंधन को रूसी निर्मित आरपीजीएल और ड्रैगुनोव असाल्ट राइफल की सप्लाई को की थी।

ऐसा इसलिए किया गया था ताकि तालिबान विरोधी ताकतों के लिए अमेरिकी समर्थन का कोई भी सीधा संबंध सामने न आये। पिछले अगस्त में ही जब अमेरिकी सेना अचानक अफगानिस्तान से चली गई, तो हजारों ऐसे रूसी हथियार जो तालिबान विरोधी ताकतों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे, अफगानिस्तान में छोड़ दिए गए थे। तालिबान ने इन हथियारों को जब्त कर लिया और फिर ये पाकिस्तान पहुंच गए।