17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं...

सीएम योगी ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का शुभारंभ

11

सीएम योगी ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का शुभारंभ

सीतापुर- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीतापुर के सिधौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सीएम योगी ने सीतापुर में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर निशाना साधा। सीएम योगी ने सीतापुर के सिधौली में स्थित गांधी महाविद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के लिए कार्य कर रही है।

सीएम योगी ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का शुभारंभ

केंद्र सरकार की ओर से हर साल किसानों को छह हजार रुपये मदद के रुप में दिए जाते हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि चाहे कोई दूर-दराज गांव हो या जेल, आज राज्य के हर जिले में बिजली है।

सीएम योगी ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का शुभारंभ

सीएम योगी ने गांधी महाविद्यालय परिसर से 167 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। साथ ही जिले को 484.41 करोड़ रुपये को सौगात दी। सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि ये रुपये सीतापुर के विकास के लिए दिए गए हैं, अब जिले की सड़क-पानी जैसी समस्याएं काफी हद तक खत्म हो जाएंगीं।

सीएम योगी ने सीतापुर को दी 485 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का शुभारंभ

सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले सालों में करीब 86 लाख किसानों का 26 करोड़ का कर्जा माफ किया है। साथ ही सीएम योगी ने बसपा-सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार राजधानी लखनऊ के सटे इस जिले तक का ही विकास नहीं कर पाई, तो आगे क्या करेंगी।

Read: जबरन धर्मांतरण का एक और नया मामला आया सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार