गाय को मिलेगा राष्ट्रीय पशु का दर्जा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र में भेजा प्रस्ताव

1

गाय को मिलेगा राष्ट्रीय पशु का दर्जा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र में भेजा प्रस्ताव

गाय को मिलेगा राष्ट्रीय पशु का दर्जा : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को संभल के एक केस की सुनवाई करते हुए मोदी सरकार के सामने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का प्रस्ताव रखा। 1 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये प्रस्ताव यूपी के संभल में मार्च में हुई एक गाय की हत्या केस की सुनवाई करते हुए रखा। संभल गौ हत्या केस में हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि किसी भी पशु जैसे गाय को खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है बल्कि इंसानों के स्वाद की जिद्द है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी पशु को मारकर नहीं खाया जा सकता, ये पशु के मौलिक अधिकार के खिलाफ है।

‘केंद्र गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे’

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारत सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग की है।

कोर्ट ने गौ हत्या केस की सुनवाई करते हुए कहा कि

गाय को भारत में मां का दर्जा दिया जाता है। सनातन धर्म में इसकी पूजा की जाती है।

भारत भिन्न-भिन्न संस्कृतियों का देश है और सभी धर्म के लोग यहां मिल जुलकर रहते हैं,

इसलिए हमें एक दूसरे की संस्कृति और भावनाओं का आदर करना चाहिए।

Also Read:  कीजिए राजस्थान स्थित करणी मां के इस भव्य मंदिर के दिव्य दर्शन

मार्च 2021 का है मामला

दरअसल मार्च 2021 में उत्तर प्रदेश के संभल में जावेद नाम के एक शख्स को गौ की हत्या कर मास खाते हुए आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद उसे तुरंत पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।