मीरा की भक्ति है, रानी पद्मावती जैसा तेज़ है और रानी लक्ष्मी बाई जैसा शौर्य है कंगना रनौत में- CM योगी ने की तारीफ

5
CM योगी ने कंगना रनौत की तारीफ
CM योगी ने कंगना रनौत की तारीफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी। साथ ही उन्होंने मंडी से प्रत्याशी कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें “मीरा की भक्ति है,रानी पद्मावती जैसा तेज़ है और रानी लक्ष्मी बाई जैसा शौर्य है। उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार को कंगना ने मुंबई के भीतर पानी पिला दिया।”

हिमाचल प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पिछले तीन महीने से मैदान में डटे हुए हैं। अब कुल्लू पहुंचने पर राहत मिली है। मेरा जन्म पहाड़ों में हुआ है। चलते चलते हम कहीं और निकल जाते हैं।

मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की तारीफ करते हुए योगी ने कहा, ‘हिमाचल की इस लड़की में महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य है। मुम्बई में इनकी आवाज गूंजी है। पूरे हिंदुस्तान में एक बार फिर मोदी का स्वर गूंज रहा है। कांग्रेस के चारों खाने चित हैं। जो राम को लाये, हम उनको लाएंगे। दिल्ली में राम भक्त ही राज करेगा।

इंडी गठबंधन पर योगी का वार

कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ‘भारत भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलेगा। कांग्रेस संपत्ति का सर्वे करवाएगी, ये लोग आपके पास पैतृक संपत्ति पर टैक्स लगाएंगे और फिर आधी संपत्ति सरकार ले लेगी। ऐसा लगता है जैसे औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस में आ गई है।’

ReadAlso; बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने डाला अपना पहला वोट