टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाएगा 2024, जानिए आपको क्या-क्या मिलेगा

10

इस साल ग्राहकों को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, ऑनलाइन ग्रीवेंस मेकैनिज्म, 5G नेटवर्क और सिम कार्ड के नए नियमों से काफी फायदा होने वाला है.

  • सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिलेगी- नए साल में स्टार्लिंक और वनवेब जैसी कंपनियां सैटेलाइट ब्रॉडबैंड शुरू करेगी. इससे दूर दराज के इलाके जंगलों, पहाड़ों समुद्र के अंदर मोबाइल कनेक्टिविटी देना आसान हो जाएगा.
  • आज से सिम कार्ड लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन- आज से नया सिम कार्ड लेने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से अपनानी होगी ऑफलाइन पेपर फार्म पूरी तरह से बंद होगा.
  • नए साल में अनचाही कॉल से छुटकारा मिलेगा- सरकार जल्दी ही नया कानून लागू करेगी जिसमें अनचाही कॉल्स करने पर 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा ऐसे में अनचाही कॉल से छुटकारा भी मिल सकता है.
  • साल 2024 में सिर्फ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही सिम कार्ड मिलेगा- नया टेलीकॉम बिल पास होने के बाद सरकार जल्दी ही नए नियम लगी जिसके बाद नया सिम कार्ड सिर्फ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने के बाद ही मिलेगा.
  • ग्राहकों की शिकायतों के निपटारे के लिए ऑनलाइन ग्रीवेंस मेकैनिज्म बनेगा- ग्राहकों की शिकायतों के निपटारे के लिए नया ऑनलाइन मेकैनिज्म मिलेगा ग्राहक इसमें अपनी शिकायत है दर्ज कर सकेंगे और कंपनियां उसे दूर करके सेवाओं की क्वालिटी को मेंटेन कर सकेंगे.
  • टावर को नुकसान पहुंचाने या केबल काटने पर जुर्माना और सजा- नई टेलीकॉम बिल में सरकार ने टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को क्रिटिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर घोषित कर दिया है इससे आप नुकसान पहुंचाने वाले को सजा और जुर्माना दोनों होंगे ₹200000 की सजा और 2 साल का जुर्माना होगा.
  • 25 करोड़ ग्राहक 5G नेटवर्क से जुड़ेंगे- 5G सेवाओं की शुरुआत के 1 साल के अंदर ही 10 करोड़ ग्राहक 5G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं साल 2024 के अंदर 25 करोड़ ग्राहक मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे.
  • गांव- गांव पहुंचेगी 5G सेवा- अभी 5G सेवाओं ने अपने पैर पसारने की शुरुआत की है इस साल के अंत तक गांव-गांव तक 5G सेवा पहुंच जाएगी.
  • सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपनी 4G सेवा की शुरू करेगी- सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपनी 4G सेवाओं की शुरुआत कर सकती है कंपनी सबसे पहले इसकी शुरुआत पंजाब सर्कल में करेगी और साल के आंतक पूरे देश के अंदर 4G सेवा शुरू हो सकती है.
  • कंपनियों को आवंटन के जरिए स्पेक्ट्रम मिलेगा – नई टेलीकॉम बिल में सरकार ने कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन के जरिए देने का प्रावधान रखा है. इससे कंपनियों को सेटेलाइट्स ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम 6 गीगाहर्टज स्पेक्ट्रम देना आसान हो जाएगा और सेवाएं तेजी से शुरू होगी.   ReadAlso;रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा के कैम्पेन में पहुंचे बॉलीवुड की जानी मानी हस्तिया,करीना,कियारा और सुहाना ने एक साथ मिलकर किया टीरा का प्रचार